कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना

  • होम
  • कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना
Image

प्रो. डाॅ. गोपाल कृष्ण पाल

कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम्स पटना

भारत में सस्ती कीमत पर चिकित्सा शिक्षा एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के उच्च मानकों लिए, उत्कृष्ट चिकित्सा कार्यबल विकसित करने के लिए संसद के एक अधिनियम के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स को स्थापित किया गया है। परिवार के एक हिस्से के रुप में एम्स पटना एक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान के रुप में आगे बढ़ रहा है और इसके साथ ही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं,प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुसंधान को प्रदान करने के लिए खुद को स्थापित कर रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स भारत का एक अग्रणी चिकित्सा संस्थान है जो उत्कृष्ट स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने एवं चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। एम्स, पटना की स्थापना 2012 में की गई थी। चिकित्सा शिक्षा एवं रोगी देखभाल के लिए बनने वाले छह उत्कृष्ट केंद्रों में से पहले पटना एम्स की स्थापना हुई थी। एम्स पटना, अकादमिक, मरीज प्रबंधन, शिक्षण, प्रशिक्षण, परिसर, संकाय , छात्र विकास एवं वैश्विक मानकों में सर्वोत्तम स्थान हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एम्स, पटना अत्याधुनिक एवं घरेलू सुविधाओं के साथ समाज के सबसे वंचित व्यक्तियों की सेवा करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

बतौर एम्स के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के मेरे दो साल के कार्यकाल के दौरान संस्थान ने मेरे नेतृत्व में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। वर्ष 2023 और 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका की वैश्विक स्वास्थ्य रेटिंग एजेंसी न्यूजवीक स्टेटिस्टा के स्वतंत्र विश्लेषण में पटना एम्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में शुमार किया गया है। इसके अतिरिक्त, एम्स पटना ने 2023 की एनआईआरएफ रैकिंग में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित र्शीष 50 चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा की श्रेणी में 27वां स्थान हासिल किया है।

इसके अलावा एम्स, पटना को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के एबीएचए हेल्थ रिकॉर्ड तैयार करने के लिए देश के सभी अस्पतालों में पहला स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इंडिया टुडे की वर्ष 2023 की रैंकिंग में एम्स, पटना को देश की 10वीं सर्वश्रेष्ठ मेडिकल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। एम्स, पटना ने वर्ष 2000 के बाद स्थापित उच्चतम स्कोरिंग कॉलेजों में 5वां स्थान, देश के उभरते मेडिकल कॉलेजों में चौथा रैंक और प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंडिया टुडे 2024 की रैंकिंग के अनुसार महत्वपूर्ण अंतर को पाटने में एम्स पटना सफल रहा है। इसके अनुसार एम्स पटना जो 2023 में 26वें रैंक पर था, वो 2024 में 20वें रैंक पर पहुंच चुका है।

एम्स पटना को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए चुना गया है। इसके अलावा, एम्स पटना का चयन आईसीएमआर के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर-आईसीएमआर परियोजना) ने 'डायमंड्स' परियोजना और एनआईएडीएएन परियोजना के लिए हुआ है। संस्थान के संकाय सदस्यों को पिछले वर्ष 30 करोड़ से अधिक की एक्स्ट्रामुरल फंडिंग प्राप्त हुई, जो सभी नए एम्स के बीच सबसे अधिक आंकड़ों में से एक है।

इस संस्थान को लेकर मेरी प्राथमिकताएं और उद्देश्य :
भारत के तमाम मेडिकल कॉलेजों और दूसरे संबद्ध संस्थानों के लिए चिकित्सा शिक्षा के उच्च मानकों को प्रदर्शित करने के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षा में एक शिक्षण पैर्टन विकसित करना। स्वास्थ्य गतिविधि की तमाम महत्वपूर्ण शाखाओं के कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु उच्चतम मानकों वाले शैक्षणिक सुविधाओं को एक ही जगह पर लेकर आना। पीजी चिकित्सा शिक्षा, ट्रेनिंग और रिसर्च में आत्मनिर्भर बनना।

बात जब शिक्षा की आती है तो अपने बच्चों के उज्जवल करियर के लिए सर्वोत्तम संस्थानों का चयन आवश्यक होता है। हमारा लक्ष्य मेडिकल, मेडिकल शिक्षा, ट्रेनिंग और रिसर्च सभी में उत्कृष्ट केंद्र बनना है। उत्साही और प्रतिभावान युवाओं को हम उनके पसंदीदा क्षेत्र में आगे लेने जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में तैयार कर रहे हैं। अनुभवी और समर्पित भाव से कार्यरत कर्मियों के साथ एवं आधुनिक उपकरणों और बुनियानी ढांचे से लैस इस संस्थान से जो आपको तकनीकी ज्ञान प्राप्त होता है, उसके माध्यम से आपको असाधारण होने का अवसर मिलता है। गुणवत्ता के प्रति हमारी दृढ प्रतिबद्धता है। ये हमारे संस्थान के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अस्पताल के सभी विभागों के सम्मानित सलाहकारों की उत्कृष्टता से स्पष्ट हो जाता है। हम व्यक्ति केंद्रीत पेशेवर और उच्च गुणवत्ता वाले देखभाल की सुविधा प्रदान करता है। हमारे संस्थान का मानना है कि अस्पताल और डॉक्टर सर्वोत्तम स्वास्थय सेवा प्रदान करने के लिए होते हैं हमेशा की तरह हम अपनी रोगी देखभाल और सेवा में निरंतर सुधार करना चाहते हैं। मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप हमारी सेवाओं का अवलोकन करें और बताएं कि हम इसमें और सुधार कैसे ला सकते हैं।

मैं आप सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएंदेता हूं। हमारे इस मिशन में आपके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए दिल से आभार व्यक्त प्रकट करता हूं।

प्रो. डाॅ. गोपाल कृष्ण पाल
कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम्स पटना